हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गये परमाणु बमों के बारे में कुछ हैरान कर देने वाले तथ्य - Real Story - Hp Video Status

Latest Post

Wednesday 11 September 2019

हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गये परमाणु बमों के बारे में कुछ हैरान कर देने वाले तथ्य - Real Story

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट पे, संसार का पहला परमाणु बम जापान के "हिरोशिमा" और "नागासाकी" में गिराया गया था जिसके बाद इन दोनों शहरों में भयंकर तबाही हुई | आज हम आपको यहाँ पर गिराए गये परमाणु बमों के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं, जो कम लोगों को मालूम है |

1: जिस हवाई जहाज में परमाणु बम को ले जाया गया था, उसका नाम "एनोला गे" था। इसमें सायनाइड नामक जहर की 12 गोलियां भी रखी थीं ताकि कुछ भी गड़बड़ी होने पर पायलट के साथ सभी सैनिक अपनी जान ले सकें |

2: हिरोशिमा पर गिराए गये बम का नाम "लिटिल बॉय" और नागासाकी में गिराए गये बम का नाम "फैट मैन" था |

3: हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम का वजन लगभग 4 हज़ार किलो था जिसमें 65 किलो यूरेनियम का उपयोग किया गया था |

4: सबसे पहले इस हमले के लिए जापान के कोकुरा शहर मेंको चुना गया था लेकिन मौसम खराब होने के कारण अमेरिकी सेना ने अपना निर्णय अंतिम वक्त में बदल दिया |

5: बम गिरने पर 2 लाख 46 हज़ार लोगों की मौत हो गयी थी | जिनमें से ज्यादातर लोग बाद में कैंसर की बीमारी से पीड़ित हो गये थे |

6: हिरोशिमा पर परमाणु हमला होने के कुछ ही देर बाद एक पुलिस वाले ने नागासाकी पहुंचकर सभी को इसके बारे में चेतावनी दे दी थी, जिस कारण इस दुर्घटना में नागासाकी के एक भी पुलिस वाले की भी मौत नहीं हुई | इस हमले में 12 अमेरिकी नागरिकों की भी जान चली गयी थी |

7: नागासाकी और हिरोशिमा आज रेडिएशन से पूरी तरह मुक्त हो चुका है क्योंकि दोनों बम का विस्फोट भूमि से कुछ मीटर ऊपर हुआ था |

उम्मीद है दोस्तो आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें. और आगे भी ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे Facebook Page को like करना ना भुले.


No comments:

Post a Comment