Anniversary Wishes Shayari In Hindi
शादी की सालगिरह हमारे परिवार में सबसे खुशी का समारोह होता है । यह पाती पत्नी के अलावा घर के सभी सदस्यों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है । क्यूंकि इस दिन सभी खुशी से इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं । इसी लिए आज आपके सामने पेश करने जा रहे हैं ।
Happy Marriage Anniversary status in Hindi ओर Happy Marriage Anniversary quotes in Hindi शादी की वर्षगांठ की शुभकमनाएं व शादी की सालगिरह की बधाई कविता व हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी इन हिंदी स्टेटस , कोट्स आदि । इन मैसेज को आप अपने husband, wife, parents, friends को भेज सकते है ।
सात फेरो से बंधा ये प्यार का बंधन , जीवन भर यूंही बंधा रहे , किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को , और आप यूंही हर साल सालगिरह मनाते रहे । जन्मो – जन्मो तक आपका रिश्ता यूंही बना रहे।
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे , दुआ है रब से आपका रिश्ता यूंही सलामत रहे , शादी की सालगिरह की बहुत – बहुत शुकामनाएं ।
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी , ये सात फेरो का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो , ना कभी आप रूठे और ना कभी वो रूठे , थोड़ी नोक – झोक और ढेर सारा प्यार रहे । उदास ना होना हम आपके साथ है ,
नजर से दूर पर दिल के पास है , पलको को बंद करके दिल से याद करना , हम हमेशा आपके लिए एक एहसास है । बहुत – बहुत मुबारक है ये समा , बड़ा नायाब लग रहा होगा जहां , खुशियां बाटों एक दूसरे के संग , रास आए आपको सालगिरह का हर रंग ।
Anniversary Wishes Shayari |
Anniversary Wishes Shayari
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
अगर आपको Anniversary Wishes Shayari || Anniversary Wishes Shayari HINDI || Anniversary Wishes Shayari 2021 || Anniversary Wishes Shayari पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.
No comments:
Post a Comment