World Post Day - विश्व डाक दिवस 8/10/2022 Images Free Download
World Post Day is October 9 and we’re pumped for a throw back to communication methods of the past with some good old-fashioned letters. Mail carrier services have been in existence since ancient times, and even though we can communicate almost anything (literally) at the touch of a button, there’s no denying the importance of our local postal services…or the excitement of receiving a package in the mail! World Post Day marks the anniversary of the establishment of the Universal Postal Union, and it’s from this humble wellspring that the global communications revolution started and continues to this day.
WHEN IS WORLD POST DAY 2022?
World Post Day is on October 9 every year. The date was selected as it marks the anniversary of the establishment of the Universal Postal Union in 1874.
HISTORY OF WORLD POST DAY
Sending a letter is one of the most iconic acts of showing someone you care. While we may not pay much attention to the processes or regulations that go into zipping our mail around the globe after we lick the stamp, it takes an international team to get birthday cards and online shopping from point A to B.
Origins of what we now know as the postal service date to Ancient Egypt circa 2500 BC, while the oldest official postal service is found in 550 BC Iran. Various civilizations utilized a courier service to pass letters, messages, news, and parcels across empires spanning thousands of miles, inspiring the modern idea of the mailman. The US’s own postal service dates back to Benjamin Franklin as the first postmaster general in 1775.
On October 9, 1874, the Universal Postal Union was established as a means of cooperation and regulation amongst its member states’ mail services — today it allows mail to flow freely from your mailbox to Timbuktu, and everywhere in between! In 1969, World Post Day was inaugurated at the Tokyo Universal Postal Congress.
Each year, the UPU’s 192 member countries celebrate World Post Day on October 9 to mark the importance of universal mail and the UPU’s contributions to society and the global economy. Countries hold special stamp exhibitions and launch new postal initiatives; India hosts a week-long celebration each year over the week of October 9.
As a testament to bringing people together, the UPU hosts an International Letter Writing competition for children up to age 15. Winners are selected from each country and the world champion is selected by a UPU panel. Not only does the program promote literacy, but it keeps the excitement of waiting for the mail alive and well.
अन्तराष्ट्रीय विश्व भारतीय राष्ट्रीय डाक दिवस (National Postal Day or World Postal or Post- office Day hindi)
डाक सेवा एक मात्र ऐसी सेवा थी, जिसके जरिये व्यक्ति, व्यक्ति से जुड़ा रहता हैं. यह महत्वपूर्ण सेवाओं में से एक मानी जाती थी. चिट्ठियों के जरिये नाते रिश्तेदार एक दुसरे के सुख दुःख में शामिल होते थे. इतनी दुरी होने के बावजूद भी सबमे अपना पन होता और आज के समय में हर एक पल की खबर होने पर भी वो चिट्ठियों के समय का प्यार और अपनापन कही खो गया हैं. ऐसे में राष्ट्रिय डाक दिवस हमें उन पुराने दिनों की याद दिलाता हैं.
भारतीय डाक सेवा का इतिहास (History Of Postal Days):
भारत में इस सुविधा को भारतीय डाक सेवा कहा जाता है, इस सेवा के जरिये ख़त, कार्ड एवम अन्य जरुरी दस्तावेज भेजे जाते हैं. इस कार्यालय को आमतौर पर पोस्ट ऑफिस कहा जाता हैं. इसे चिट्ठी एवम दस्तावेज के आवंटन के अलावा बैंक के कुछ कार्यों की भी मान्यता प्राप्त है, जैसे पोस्ट ऑफिस में भी पैसे जमा किये जाते है, कई तरह की योजनायें पोस्ट ऑफिस में चलाई जाती हैं.
इस भारतीय डाक सेवा की स्थापना 1766 में लार्ड क्लाइव ने की थी. भारत में पहला पोस्ट ऑफिस कोलकाता में 1774 में वॉरेन हेस्टिंग्स ने शुरू किया था. 1852 में स्टाम्प टिकिट शुरू किये गए. इस प्रकार भारत में डाक सेवा को 166 वर्ष से अधिक हो गया हैं. भारतीय डाक सेवा बड़ी डाक सेवाओं में से एक मानी जाती हैं.
अन्तराष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय डाक दिवस कब मनाया जाता हैं? (International / National Postal Day 2022 Date)
भारतीय डाक सेवा दिवस हर साल 10 अक्टूबर को मनाया जाता है, एवम अन्तराष्ट्रीय डाक सेवा दिवस उसके एक दिन पहले 9 अक्टूबर को मनाया जाता हैं.
डाक सेवा पर मेरी भावना
आज के आधुनिक समय में डाक और डाकिया के महत्व को कौन जानता हैं. आज देश हो या विदेश संपर्क करने में मात्र कुछ क्षण लगते हैं. वही कुछ सालो अथवा दशको समय पूर्व यह संपर्क कई दिनों की मश्कत के बाद होता हैं. चिट्ठी लिखी जाती थी. उस पर टिकिट लगाया जाता था, फिर कही लाल पोस्ट का डिब्बा देख उसमे चिट्ठी डाली जाती थी. वहीँ दूसरी तरफ जब भी डाकिया आता, सभी आशा भरी निगाहों से उसे देखने लगते और सोचते कि काश आज मेरे किसी अपने ने मुझे ख़त लिखा हो, आज इस डाकिया के पास मेरे लिए कोई सन्देश हो.
उन दिनों डाकिया किसी फ़रिश्ते से कम नहीं था. ससुराल से बिदा हुई लड़की केवल एक अंतर्देशी के जरिये अपने माँ बाप भाई बहन से जुड़ी रहती थी. बरसो से घर से दूर हुए फौजी भाई भी इस एक पोस्ट कार्ड के इंतजार में टकटकी लगाये, उस रास्ते को निहारते रहते थे, जहाँ से पोस्टमेन अपनी साइकिल पर सवार होकर पोटली बाबा की तरफ चिट्ठियों से भरी एक पोटली लाता था और एक एक का नाम लेकर उसे उसका ख़त देता था.
आज के मोबाइल के दौर में उस वक्त की ख़ुशी का अंदाजा भी लगाना मुश्किल हैं. ख़त एक ऐसा जरिया होते थे, जिनके सहारे व्यक्ति बरसो अपनों की याद में गुजारता था.
मैं खुद इस दौर के आखरी दिनों को देख चुकी हूँ, आज भी कुछ खास ख़त मेरे डिब्बे में बंद हैं जिन्हें पढ़कर मेरे बचपन की वो यादें मेरी आँखों के सामने आ खड़ी होती हैं. जब मेरी उम्र शायद 6 या 7 साल की होगी, जब मैं शब्दों को ठीक से पढ़ना भी नहीं सीखी थी, तब मेरी बुआ की बेटी ने मुझे एक ख़त लिखा था, जिसमे अनाराम थे. मुझे आज भी याद हैं मैं ख़ुशी से फूली नहीं समां रही थी, मुझे ख़ुशी इस बात की थी कि अब तक माँ के लिए ख़त आते थे, आज पहली बार मेरे लिए ख़त आया हैं. वहीँ कुछ सालो बाद मेरे स्कूल के दो टीचर स्कूल से चले गए, पर वे दोनों मेरे दिल के बहुत करीब थे और मैं भी उनकी चहेती. स्कूल से जाने के बाद कई सालो तक मैं उनसे ख़त के जरिये बात करती थी. छः से दस पन्नो का लेटर लिख कर उन्हें पोस्ट करती थी. वो हमेशा मुझसे कहती थी कि तू लिखती बहुत अच्छा हैं. किस्से ऐसे लिख कर भेजती हैं जैसे मेरे सामने ही घट रहे हो. उस वक्त कभी सोचा भी न था कि वो ख़त लिखने की मेरी आदत एक दिन मुझे ब्लॉगर बना देगी, खैर यहाँ बात राष्ट्रिय एवम अन्तराष्ट्रीय डाक दिवस की हो रही हैं.
यह दिवस पोस्टऑफिस केन्द्रों पर मनाई जाती हैं इस दिन कार्यालय को सजाया जाता हैं. मिष्ठान वितरित किया जाता हैं. आमतौर पर इस दिन से नयी योजनाओ का आनावरण किया जाता हैं. पोस्ट ऑफिस में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.
World Post Day - विश्व डाक दिवस |
World Post Day - विश्व डाक दिवस |
World Post Day - विश्व डाक दिवस |
World Post Day - विश्व डाक दिवस |
World Post Day - विश्व डाक दिवस |
World Post Day - विश्व डाक दिवस |
World Post Day - विश्व डाक दिवस |
World Post Day - विश्व डाक दिवस |
This All Image With Out Logo
No comments:
Post a Comment